जगदलपुर: शहर सीमा से लगे केशलूर के पास स्थिति सेड़वा कैम्प में शुक्रवार को गोलीबारी हुई है। बताया जा रहा है कि जवानों ने आपसी विवाद के बाद एक-दूसरे पर बंदूके तानी और फिर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। घटना में कई जवानों को गोलियां लगी है । जवानों को इलाज के लिए मेकाज लाया जा रहा है। परपा थाना प्रभारी ने बताया कि कैम्प के अंदर फायरिंग की घटना हुई है।