सीतामढ़ी: बीजेपी विधायक अनिल राम ने बीपीएससी परीक्षा पास की है लेकिन अब वह सरकारी नौकरी को ठुकरा कर जनप्रतिनिधि के रूप में ही जनता की सेवा करना चाहते हैं। सीतामढ़ी के विधायक ने साफ शब्दों में कहा कि वह एसडीओ नहीं बनना चाहते। उनका कहना है कि उनके परिजन चाहते थे कि वह सरकारी अफसर बने, परीक्षा देकर और उसमें पास होकर मैंने उनका सपना पूरा कर दिया है।
आपको बता दें कि अनिल राम ने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। पढ़ाई के दौरान ही वह आरएसएस की नीतियों से प्रभावित हो गए। वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना आदर्श मानते हैं। अनिल ने कहा कि भाजपा ने उन्हें विश्वास के साथ टिकट दिया था और उस विश्वास पर जनता ने मोहर लगाया है इसलिए वह एसडीओ नहीं बनना चाहते।
विधायक ने कहा कि पैसा कमाना व धन अर्जित मेरा लक्ष्य नहीं है। बतौर विधायक ही वह समाज की सेवा करना चाहते हैं। बता दें कि भाजपा के टिकट पर अनिल राम ने बथनाहा से विधानसभा से चुनाव लड़ा था और कांग्रेस उम्मीदवार संजय राम को 46,818 वोटों से हराकर रिकाॅर्ड जीत दर्ज की थी।