रायपुर: लोगों की समस्यााओं को जानने और बिना किसी आवेदन के उन समस्याओं को निपटाने के लिए आज से तुहंर सरकार, तुहंर द्वार अभियान की शुरूआत की गयी। पहले दिन महापौर एजाज ढेबर और कांग्रेसी पार्षद साइकिल पर सवार होकर लोगों की समस्यााओं को जानने निकले। पहले दिन वार्ड 1, 2 और 3 पर शिविर लगा है।
इस शिविर का मुख्य उददेश्य है कि लोग बिना आवेदन किए अपनी समस्यााओं का निराकरण पाएं। एजाज ढेबर ने बताया कि साइकिल को चुनने का मकसद सरकारी वाहन के खर्च को रोकना और पर्यावरण को सुरक्षित रखना है। उन्होंने कहा कि 35 दिनों तक 70 वार्ड तक हम पहुंचेंगे और सभी सरकारी वाहन को छोड़कर साइकिल चलाएंगे।
रिक्शा और एलाउंसमेन्ट के माध्यम से तुंहर सरकार, तुंहर द्वार का जगह-जगह प्रचार भी हो रहा है। लोगों को इस बारें जानकारी मिलेगी, तभी भीड़़ बढ़ेगी।