JAGDALPUR | गाजी-11 की जीत के साथ दो दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा का हुआ समापन, मैन ऑफ सीरीज बने मोहम्मद शारिब

सोहेल रजा
जगदलपर:
युवा मुस्लिम समाज जगदलपुर द्वारा 2 दिवसीय युवा मुस्लिम समाज क्रिकेट लीग का आयोजन इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में 23-24 जनवरी 2011 को किया गया था, जिस का समापन रविवार को हुआ। फाइनल मुकाबले में गाजी-11 ने लालबाग क्रिकेट क्लब को हराकर यह खिताब अपने नाम किया।

इस आयोजन में 8 टीमें शामिल हुई रहबर सोटो, कार गैलरी, लालबाग क्रिकेट क्लब, जील अप 11, गाजी 11, जगदलपुर मेमन 11, दिलदार ऑटो और रजा फील्ड क्रिकेट टीम। जिनके बीच प्रथम दिन नॉकआउट मुकाबला हुआ, जिसके पश्चात दिलदार ऑटो अे लालबाग क्रिकेट क्लब एवं रहबर सोटो अे. गाजी 11 के बीच सेमि फाइनल खेल गया और इसमें जितने वाली टीम फाइनल में भिड़ी। गाजी-11 अे. लालबाग क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया।

गाजी-11 ने जीत कर खिताब अपने नाम किया। मैन आॅफ सीरीज मोहम्मद शारिब, बेस्ट बॉलर मोहम्मद यासीन, बेस्ट बैट्समैन मस्तान बने। युवा मुस्लिम समाज अध्यक्ष वसीम अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों में खेल भावना को जागृत करना एवं शारीरिक एवं मानसिक रूप से खुद को स्वस्थ रखने के लिए युवाओं को प्रेरित करना है।

खबर को शेयर करें