ये तो हद ही हो गयी| अमेजन कस्टमर ने केक समझकर खा लिया उपला, उसका रिव्यू सोशल मीडिया में जमकर हो रहा है वायरल

नई दिल्ली: धार्मिक कार्यों में उपयोग आने वाले सूखे गोबर यानी उपले को एक शख्स ने केक समझ कर अमेजन पर ऑर्डर कर लिया। यही नहीं जब उपला उनके घर पहुंचा तो बकायदा उसको टेस्ट भी कर लिया। अब उनका अजीबोगरीब रिव्यू सोशल मीडिया में जमकर वायरल किया जा रहा है। उपले खाने के बाद उस शख्स की तबीयत भी खराब हो गयी। जिसके बाद शख्स ने अमेजन की साइट पर जाकर अपना बेड एक्सपीरियंस भी शेयर किया।

शख्स ने लिखा- मैंने इस केक को खाया, इसका स्वाद बेहद खराब है। यह घास जैसा था और स्वाद में कीचड़ जैसा था। मुझे उसके बाद दस्त हुए। कृपया इसे बनाते समय थोड़ा अधिक सफाई रखें। इसके अलावा, इस प्रोडक्ट के स्वाद और कुरकुरेपन पर ध्यान दें।

उसका रिव्यू पढ़ने के बाद कई लोगों ने उसने टोल करना शुरू कर दिया। लोगों का कहा है कि अमेजन कस्टमर ने काउ डंग केक को केक समझकर खा लिया, जिसकेकारण उसकी तबीयत खराब हो गई।

खबर को शेयर करें