रायपुर: इन दिनों सोशल मीडिया में एक बच्चे का वीडियो काफी पाॅपुलर हो रहा है। इस वीडियो को छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने भी शेयर किया है और कहा है कि ये बच्चा स्कूल खुलवाकर ही मानेगा। इस वीडियो को देखकर हर कोई मुस्कुरा रहा है। इस बच्चे ने अजय देवगन की फिल्म कयामत का ऐतबार नहीं करना… गाया। गाना गाने के बाद बच्चे फ्लाइंग किस देता है।
बच्चा चुटकियां बजाते हुए गाना गा रहा है। आईएएस ने 16 जनवरी को शेयर किया था, जिसे अब तक 94 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। 7 हजार से ज्यादा लाइक्स और 900 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं। लोगांे ने भी जबरदस्त रिएक्शन दिए हैं-