JAGDALPUR | अलविदा बहादुर, बस्तर के बच्चों का घोड़ा नहीं रहा, अकेली रह गई बसंती, दिल के दौरे एक मात्र घोडे़ की हुई मौत

जगदलपुर: बस्तर की सबसे प्रसिद्ध बहादुर-बसंती की जोड़ी अब टूट गयी है। लामनी पार्क में घोड़ा बहादुर की मौत 8 साल की उम्र में हो गयी है। वह एक महीने से लकवा से ग्रसित था, लगातार इलाज के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका। गुरुवार की सुबह 9 उसने आखिरी सांस ली।

गौरतलब है कि बस्तर के लामनी पार्क में 4 साल पहले बहादुर और बसंती को लाया गया था। यहां पहुंचने वाले पर्यटक इसकी सवारी का लुत्फ उठाते थे। लेकिन साल भर पहले धन्नो की मौत हो गयी थी। इसके बाद से ही विभाग ने इस ओर ध्यान देना बंद कर दिया था।

इसी बीच कोरोना संक्रमण के कारण अधिकारियों ने इस बात की पूरी तरह से अनदेखी कर दी जिसके बाद से बहादुर की स्थिति बिगड़ने लगी और एक महीने पहले ही उसे लकवा मार दिया। जिसके बाद गुरुवार को उसकी मौत हो गयी। शव के पीएम व अंतिम संस्कार की तैयारी में विभाग जुटा हुआ है।

खबर को शेयर करें