JAGDALPUR | हादसे में जगदलपुर के युवक की मौत, अनियंत्रित कार रेलिंग से टकराई, 1 युवक गंभीर रूप से घायल

जगदलपुर: बीजापुर जिले जंगला थाना इलाके में माटवाडा हाइवे पर कार दुर्घटना में जगदलपुर के एक युवक कि मौत हो गई हैं। बताया जा रहा है कि मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई घटना में जगदलपुर के संतोषी वार्ड निवासी अमोद राय की मौत हो गई है वही बीजापुर निवासी अब्दुल सईद गंभीर रूप से घायल घायल हो गए है। घटना बुधवार की शाम को जगदलपुर से बीजापुर जाने के दौरान हुई। कार में कुछ अन्य लोग भी सवार थे जिन्हें चोट आई है।

खबर को शेयर करें