रायपुर: कोरोना वैक्सीन की पहली खेप छत्तीसगढ़ पहुंच गयी। इंडिगो के विमान से मुंबई से 27 कार्टून के माध्यम से तीन लाख 23 हजार वैक्सीन अभी मिली है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसका हैंडओवर लिया। आपको बता दें कि वैक्सीन भंडार से 24 घंटे के अंदर सभी जिलों में इसे पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया है। चार दिनों के भीतर 99 सेंटर में इस वैक्सीन को लगाया जाएगा।
सबसे पहले वैक्सली को राज्य वैक्सीन सेंटर में रखा जाएगा। आपको बता दें कि चार अन्य जिलों में वैक्सीन भंडार, जहां इसे रखा जाएगा। उसके बाद वैन के माध्यम से सभी जिलों में वैक्सीन पहुंचेगा। आपको यह भी बता दें कि अब अस्पतालों में ही वैक्सीन सेंटर बनाया गया है।
वैक्सीन सेंटर में वेटिंग रूम भी है क्योंकि वैक्सीन लगने के लगभग 20 मिनट तक लाभार्थी को डाॅक्टरों की निगरानी में रहना होगा। ताकि वैक्सीन का असर या साइड इफेक्ट होने पर तत्काल इलाज मुहैया हो सके।