SURAJPUR | टीका लगाने के बाद 5 नवजातों की मौत, BMO ने दिए जांच के आदेश

सूरजपुर: टीका लगाने से हो रहे लगातार नवजात बच्चों की मौत के बाद गांव के लोगों में डर सा बैठ गया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि आंगनबाड़ी में टीका लगाने से पहले बच्चा स्वस्थ था। टीका लगाने के बाद बच्चे की रात में मौत हो गयी।

वहीं दूसरे बच्चे की मौत के बाद बीएमओ जांच के लिए गांव पहुंच गए हैं। बीएमओ ने कहा है कि टीका लगाने से मौत नहीं होती, एक प्रतिशत ही रिएक्शन होता है। वह भी यदि समय रहते अस्पताल ले जाया जाए तो बच्चे को तुरंत बचाया जा सकता है। बीएमओ इस मामले के जांच की बात कही है।

इन बच्चों की हुई मौत-

  1. टेकराम पिता बुधुराम ( 2 माह का लड़का) 5 जनवरी 2021 को टीका लगा
    दो दिन बात 7 जनवरी को मौत हो गई।
  2. दिनेशु कुमार पिता रामफल (4 माह का लड़का) 6 नंवबर 2020
    19 नवंबर को मौत हो गई।
  3. दुबराज पिता चमरू लोहार ( 2 माह की बच्ची) 6 नवंबर 2020
    18 दिसंबर को मौत हो गई।
  4. टोननारायण पिता अम्मालाल राजवार (3 माह का लड़का) 28 जुलाई 2020
    3 अक्टूबर को मौत हो गई।
  5. आलोक साय पिता अमर साय ( डेढ़ माह की लड़की) 2 दिसंबर 2020
    टीका लगने के घाटा घंटे बाद बच्ची की मौत हो गई।
खबर को शेयर करें