JAGDALPUR | प्रेमी के साथ युवती ने भागकर की शादी, नाराज पिता ने युवक की मां को ही मार डाला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

जगदलपुर: पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने महिला की हत्या कर दी। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला परपा थाना क्षेत्र का है, जहां केशलुर के चर्च पारा में रहने वाले वाली 45 वर्षीय सोनी अपनी बेटी के साथ सो रही थी। तभी 11 बजे पास के गांव में रहने वाला सोन सिंह महिला के घर पहुंचा और पुरानी रंजिश का लेकर उससे विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर सोन सिंह ने सोनी पर टंगिया से वार कर दिया।

हमला इतना गहरा था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गयी और वह फरार हो गया। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांववालों ने बताया कि सोन सिंह की बेटी ने मृतिका के बेटे के साथ भागकर शादी कर ली है और दोनों अभी तक लापता हैं।

इस बात को लेकर आए दिन दोनों परिवारों में विवाद होता था। फिलहाल पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुट गई है।

खबर को शेयर करें