रायपुर: नशे के सौदागरों पर पुलिस अब सख्त हो गयी है। पिछले कुछ महीनों में ही कई नशे के कारोबारी पुलिस के शिकंजे में आ चुके हैं। इसी क्रम में आज पुलिस ने पुराने हिस्ट्रीशीटर यासीन अली को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे रंगे हाथों लाखों रूपये के चरस-गांजे को बेचते हुए पकड़ा है। यासीन का शहर में जुलूस भी निकाला गया।
मिली जानकारी के अनुसार कल पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि एक आरोपी दलदल सिवनी विज्ञान भवन गेट के सामने गांजा और चरस बेच रहा है। इस खबर के बाद एसएसपी अजय यादव, एडशिनल एसपी लखन पटले और क्राइम एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। पंडरी पुलिस थाना और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने यासीन को मौके से रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के पास पुलिस को 335 ग्राम चरस, पांच किलों गांजा मिला।
पुलिस ने बताया कि आरोपी यासीन अली थाना सिविल लाईन का हिस्ट्रीशीटर है। बेहद शातिर किस्म के इस अपराधी पर कई थानों में केस दर्ज हैं। बड़ी वारदातों को अंजाम देने के मामले में वह जेल की हवा भी खा चुका है। गिरफ्तार आरोपी यासीन अली ईरानी डेरा बीएसयूपी कालोनी पंडरी का रहने वाला है।