BIJAPUR | सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने किया हमला, जवानों को भारी पड़ता देख भागे नक्सली, सर्चिंग ऑपरेशन जारी

बीजापुर: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली डर कर भाग गए। कई नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है। जवानों को मौके से तीर-धनुष व अन्य सामान भी मिले हैं। इस मुठभेड की एसपी कमललोचन कश्यप ने पुष्टि कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार गंगालूर के हिरमागोंडा के जगलों में कोबरा 210 बटालियन, सीआरपीएफ 85 बटालियन और पुलिस बल संयुक्त रूप से गश्त में निकले थे। सर्चिंग से लौट रहे जवानों पर नक्सली घात लगाकर बैठे थे, जैसे ही जवान वहां पहुंचे, नक्सलियों ने हमला कर दिया। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की और पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए।

पुलिस को वहां से दैनिक उपयोग की सामाग्री, तीर-धनुष और अन्य सामान बरामद हुए। आपको बता दंे कि इससे पहले भी 22 दिसंबर को पामेड़ क्षेत्र के कोटमपल्ली के जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी, तब भी नक्सलियों ने भागने में ही भलाई समझी थी।

खबर को शेयर करें