महासमुंद। कोरोना का कहर अभी भी कम नहीं हुआ है। आज एक बार कोरोना से कांग्रेस नेता की मौत हो गयी है। कांग्रेसी नेता का नाम भागीरथी चंद्राकर है और वह जनपद अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे थे। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने 25 दिसंबर को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रायपुर के एम्स लाया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार उनके फेफड़े में इंफेक्शन काफी बढ़ गया था, जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। आज सुबह उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। भागीरथी चंद्राकर का शव उनके गृहग्राम मुड़मार ले जाया गया। जहां आज दोपहर उनका अंतिम संस्कार होगा। आपको बता दें कि कल यानी रविवार को प्रदेश में 714 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई थी, और व 827 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज व रिकवर्ड हुए। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 9,980 है।