रायपुर: प्रदेश में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री वाले मामले को सदन में भी उठाया गया। बात तब उठी जब अजय चंद्राकर ने स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर नियमितिकरण का मामला उठाया। अजय चंद्राकर ने पूछा- “माननीय मंत्री जी, कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डाल कर इन सबने काम किया आखिर इनका नियमितिकरण कब होगा? स्वास्थ्य मंत्री ने इसका जवाब देते हुए कहा की- बजट में प्रस्ताव किया गया है,मुख्यमंत्री जी से चर्चा होनी है।
अजय चंद्राकर ने यह जवाब सुनते ही चुटकी लेते हुए कहा- तो.. ये कब तक हो जाएगा.. जब आप यहाँ से वहाँ तक पहुँचेंगे.. वो ढाई साल..। इसका जवाब देते हुए सिंहदेव ने कहा की- ढाई साल..बात बंद।
आपको बता दें कि ढाई साल वाले मुख्यमंत्री वाली बात ने तूफान मचा दिया है। इस मसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जरूर गर्म हुए लेकिन अभी तक सिंहदेव ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है।