रायपुर: फर्जी प्रमाण-पत्र का सहारा लेकर सरकारी नौकरी कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। मुख्य मंत्री के निर्देश और सामान्य प्रशासन की सख्ती के बाद ऐसे अधिकारी-कर्मचारी का लिस्ट बनाकर उन्हें बर्खास्त करने का काम कुछ दिनों में ही शुरू कर दिया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने ऐसे कर्मचारियों की लिस्ट भी जारी कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि इस सप्ताह से अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ बर्खास्तगी के ऑर्डर जारी होने शुरू हो जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग से जो लिस्ट जारी की गयी है, उसके अनुसार 267 ऐसे अधिकारी-कर्मचारी हैं, जो फर्जी प्रमाण-पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे हैं। इसमें कई लोगों ने हाईकोर्ट से स्टे भी ले रखा है। आपको बता दें कि पिछले दो साल में ही 75 ऐसे मामले सामने आए थे। अब सरकार ने जीएडी सिकरेट्री ने आदेश जारी कर दिया है कि सभी एसीएस प्रिंसपल सिकरेट्री, सिकरेट्री व स्पेशल सिकरेट्री को निर्देशित फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे अधिकारी कर्मचारी की तुरंत बर्खास्तगी करें और जिन्होंने कोर्ट में स्टे ले रखा है, उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से तुरंत हटायें।
इन विभागों में के इतने कर्मचारियों की होगी बर्खास्तगी
सामान्य प्रशासन विभाग के 14, आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विभाग के 8, राजस्व विभाग के 7, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के 9, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 8, महिला एवं बाल विकास विभाग के 4, जल संसाधन विभाग के 14, समाज कल्याण विभाग के 1, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 15, वाणिज्यकर विभाग के 1, गृह विभाग के 7, ग्रामोद्योग विभाग के 12, उर्जा विभाग के 7, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग 4, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के 5, उच्च शिक्षा विभाग 3, कृषि विभाग के 14, नगरीय प्रशासन विभाग और वन विभाग के 5-5, सहकारिता विभाग के 3, लोक निर्माण विभाग एवं योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के 2-2, पशुधन विभाग एवं मछलीपालन विभाग 6, खेल एवं युवा कल्याण विभाग 1, स्कूल शिक्षा विभाग 44, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, जनसम्पर्क विभाग, आवास एवं पर्यावरण विभाग में एक-एक प्रकरण शामिल हैं।