रायपुर:
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव अपने विनम्र स्वभाव के लिए प्रदेश भर में लोकप्रिय हैं. सिंहदेव ने एक बार फिर ऐसा कुछ किया कि वे फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. टीएस बाबा के नाम से मशहूर सिंहदेव ने देशभर में लोगों के सामने बड़ी मिसाल पेश करते हुए नेत्रदान की घोषणा की है.
दरअसल सिंहदेव प्रदेश में लोगों को नेत्रदान के लिए जागरुक करना चाहते हैं. लोगों से नेत्रदान की अपील करने से पहले उन्होंने खुद अपनी आंखों को दान करने का फैसला लिया, ताकि किसी की अंधेरी दुनिया रोशन हो सके.
सिंहदेव ने कहा कि मृत्यु के बाद भी यदि हमारा शरीर किसी के काम आ सके तो यह संतोष की बात है. नेत्रदान के प्रति भ्रांतियों को दूर करने की जरूरत है. इसमें एक छोटा सा कट लगाकर केवल आंख का कार्निया निकाला जाता है. इसमें किसी भी तरीके से आंख या शरीर क्षत-विक्षत नहीं होता. नेत्रदान के बाद आपकी आंखें किसी और की भी जिंदगी रोशन कर सकती हैं.