बीजापुर: जिले में एक दर्दनाक हादसा होने की खबर है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हाई टेंशन विधुत लाइन की चपेट में आकर एक हाइवा पूरी तरह जल गई है. वहीँ हाइवा ड्राइवर की हादसे में मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार अतिनक्सल प्रभावित बासागुड़ा थानाक्षेत्र में बासागुड़ा-जगरगुंडा सड़क के निर्माण का कार्य प्रगति पर है इसी कार्य में लगी हाइवा हाई टेंशन विधुत लाइन की चपेट में आ गई. हादसे में ड्राइवर अरविंद उरांव की दर्दनाक मौत हो गई. ड्राइवर झारखंड के जिला गढ़वा का निवासी था. यह सड़क निर्माण का कार्य कीस्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है.