सुकमा: गादीरास क्षेत्र के गुफड़ी और आसपास मंे सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़ हो गयी, जिसमें सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख अन्य नक्सली इलाके से भाग गए हैं। जवानों को उन स्थानों से विस्फोटक सहित अन्य सामान मिले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जवानों को सूचना मिली थी कि मलगेर एरिया कमेटी के सोमडू और अन्य नक्सली देखे गए हैं। जिसके तुरंत बाद डीआरजी और सीआरपीएफ की टीम ने सर्चिंग के लिए रवाना हो गयी थी। जवान जैसे ही मौके पर पहुंचे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिस के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और झाड़ियों में छिपे हुए 5 नक्सलियों को पकड़ लिया है। इस मुठभेड़ की पुष्टि सुकमा एसपी के एल धु्रव ने की है।
पूछताछ में नक्सलियों की पहचान मड़काम बंडी व किकिड़, माड़वी लखमा, सोड़ी भीमा और माड़वी नंदा के रूप में हुई है। जवानों को मौके से टिफिन बम, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, बंडा, इलेक्ट्रिक वायर, जिलेटिन रॉड, कॉरडेक्स वायर व अन्य सामग्री मिली है।