Jagdalpur | सवा करोड़ की ठगी करने वाले आरोपियों को पकड़ने वाले पुलिस को मिलेगा इंद्रधनुष सम्मान, डीजीपी ने की घोषणा

सोहेल रजा
जगदलपुर:
भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में गड़बड़ी कर सवा करोड़ रुपए की ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने के मामले में पुलिस महानिदेशक ने बस्तर पुलिस की हौसला अफजाई की है। गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली पुलिस अफसरों की बैठक में उन्होंने बस्तर पुलिस की मामले को सुलझाने वाली टीम को इंद्रधनुष सम्मान देने की घोषणा भी की है।

आपको बता दें कि बीते दिनों भारतीय स्टेट बैंक के अलग-अलग एटीएम से आरोपियों द्वारा रकम निकाली जाती रही थी और हर बार उन्होंने ऐसा कुछ किया कि ट्रांजेक्शन एरर का मैसेज आता रहे। बाद में आरोपी सुनियोजित तरीके से बैंक पहुंचकर रकम लेते रहे। इस तरह से कुल सवा करोड़ रुपए की ठगी उन्होंने कर ली थी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों को दबोच लिया और उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। इसके बाद इस मामले पर पुलिस महानिदेशक अवस्थी ने इस मामले को एक मिसाल के रूप में भी बताया।

खबर को शेयर करें