कोंडागॉव: नेशनल हाईवे 30 के ग्राम जोबा के पास देर रात एक कार खड़ी ट्रक से टकरा गई, इस हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मोके पर ही मौत हो गयी। मृतक बीजापुर जिला से कोंडागांव के लंजोड़ा गांव में शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।
शादी से लौटते वक्त ये दुर्घटना हुई , मोके पर ही सिटी कोतवाली कोंडागांव पुलिस की दल पहुंची, 3 घंटे तक शव को वाहन से निकालने की कार्रवाई की गयी काफी मशक्कत के बाद उनके शव को बहार निकला गया।
जानकारी के अनुसार बीजापुर का एक शिक्षक परिवार कोंडागांव के लांजोड़ा गांव में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने 1 दिसंबर को पहुंचा था।समारोह से लौटते वक़्त कोण्डागाओ से करीब 23 किमी दूर नेशनल हाईवे 30 पर जोबा और सुकुरपाल के बीच इनकी कार खड़ी ट्रक से टकरा गई।
इस हादसे में 55 वर्षीय पिंटू कावड़े, उनकी पत्नी प्रभा कावड़े, बड़ा बेटा व कार चालक लोकेश कावड़े व छोटा बेटा राहुल कावड़े की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार मृतकों का परिजन प्रदीप को गंभीर हालत में कोंडागांव के जिला अस्पताल आरएनटी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया