JAGDALPUR | बस्तर में भी धान खरीदी का हुआ आगाज़

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ महतारी व धनवंतरी देवी की पूजा अर्चना कर संसदीय सचिव रेखचंद जैन व बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) अध्यक्ष राजीव शर्मा ने जगदलपुर के पल्ली धान उपार्जन केन्द्र में कालीपूर के किसान कमलेश नागे से धान खरीदी प्रारंभ हुई. इस दौरान स्वयं संसदीय सचिव व शहर अध्यक्ष ने अपनी उपस्थिति में तौल करवाया पल्ली लैम्पस क्षेत्र के किसानों की चहेरे में खुशी झलकने लगी.

खबर को शेयर करें