Dantewada | शासन की योजनाओं से प्रभावित होकर 5 नक्सलियों ने किया समर्पण, एक पर था 3 लाख का इनाम

दंतेवाड़ा: पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्राटू यानी घर वापसी अभियान को आज एक और कामयाबी मिली है। 3 लाख रूपये के इनामी नक्सली सहित 5 नक्सलियों ने आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। इस मौके पर सीआरपीएफ डीआईजी विनय कुमार सिंह और दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव मौजूद थे।

3 लाख के इनामी नक्सली डीव्हीसी सुरक्षा दमल के प्लाटून सेक्शन के डिप्टी कमांडर सोमडु वेट्टी के आत्मसमर्पण को पुलिस बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रही है। वह कई बड़ी वारदातों में शामिल था। वहीं अन्य 4 नक्सली सड़क काटने, आईईडी प्लांट करने, नक्सलियों की मीटिंग के लिए ग्रामीणों को बुलाने का काम करते थे। आपको बता दें कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 56 ईनामी 208 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।

खबर को शेयर करें