Bijapur | 5 लाख के इनामी नक्सली सहित दो नक्सली गिरफ्तार, 2006 से था नक्सली संगठन में सक्रिय, 17 स्थाई वारंट थे लंबित

बीजापुर। लूट, अपहरण, हत्या सहित अन्य वारदातों में शामिल 5 लाख के इनामी नक्सली सहित दो नक्सलियों को पकड़ने में जवानों को सफलता मिली है। पहला नक्सली बीजापुर में पकड़ा गया, वहीं दूसरे को उसूर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की 85वीं बटालियन और बीजापुर की पुलिस टीम साथ में गश्त कर रही थी। सावनार और कोरचोली पहुंचने पर मुखबिर द्वारा एक नक्सली होने की सूचना मिली। जब पुलिस टीम ने घेराबंद कर उस नक्सली को पकड़ा तो उसकी पहचान गंगालूर के सावनार निवासी कोरसा दसरू उर्फ सुरेश के रूप में हुई। नक्सली के उपर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आगजनी, मारपीट सहित 24 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

सुरेश माओवादी मद्देड़ एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य है। वह 2006 से संगठन में जुड़ा हुआ है सरकार ने उसके उपर 5 लाख का इनाम रखा था। वहीं दूसरी ओर उसूर थाने में पकड़े गए नक्सली की पहचान सत्यम कट्टम के रूप में हुई है। उसे जिला पुलिस और सीआरपीएफ की 229 बटालियन ने पकड़ा है।

खबर को शेयर करें