दंतेवाड़ा: पुलिस के द्वारा घर वापसी के कार्यक्रम लोन वर्राटू को बेहतरीन कामयाबी मिल रही है। आज पुलिस के सामने 5 इनामी सहित 10 नक्सलियों ने दंतेवाड़ा एसपी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। ये सभी मलंगीर एरिया में सक्रिय रूप से काम कर रहे थे।
सरेंडर करने वाले में 5 लाख का इनामी नक्सली कोसा मड़काम, 3 लाख के इनामी नक्सली माड़वी आयता का नाम शामिल हैं ये एलजीएस सदस्य के रूप मंे काम कर रहे थे। इसके अलावा देवा मंडावी, भीमा कोर्राम, मुक्का माड़वी पर भी पुलिस ने 1-1 लाख का इनाम घोषित किया था। सभी नक्सलियों पर जवानों की हत्या, सड़क काटने जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं।
आपका बता दें कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक कुल 50 इनामी सहित 187 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। दंतेवाड़ा पुलिस ने जुलाई 2020 के आखिर तक 500 नक्सलियों के सरेंडर का लक्ष्य रखा है।