Koriya | अमित जोगी के बीजेपी के समर्थन पर CM ने कसा तंज, कहा- हम तो पहले से कह रहे थे भाजपा की ‘B’ टीम है JCCJ

कोरिया: अमित जोगी के भाजपा को मरवाही उप चुनाव में समर्थन देने के ऐलान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा है कि- भाजपा और जोगी कांग्रेस के बीच शुरू से गठबंधन रहा है। हम तो पहले भी कहते हैं कि भाजपा ने जनता कांग्रेस को अपनी बी टीम बनाया है।

सीएम भूपेश बघेल ने मनेंद्रगढ़ प्रवास के दौरान प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि सभी इस बात को जानते थे कि जोगी कांग्रेस, भाजपा को समर्थन दे रही है। उनके बीच गठबंधन है। पर खुले में उन्होंने पहली बार स्वीकार किया है। डाॅ रमन सिंह ने भी स्वीकार कर लिया, अब अमित जेागी ने भी मान लिया है।

आपको बता दें मरवाही में कांग्रेस के पक्ष में सीएम लगातार तीसरे दिन प्रचार कर रहे हैं। वे आज मरवाही के लोहारी और नवागांव में वे चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव के पक्ष में जनता से समर्थन मांगेंगे।

खबर को शेयर करें