Narayanpur | नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर बना हल्बी गीत ‘करा समर्पण’ हुआ रिलीज, जबरदस्ती बनाए गए नक्सलियों के साथ कैसा होता है सलूक

नारायणपुर: जिले की पुलिस द्वारा नक्सलियांे के आत्मसमर्पण पर बना हल्बी गीत ‘करा समर्पण’ रिलीज किया गया है। इसके बोल पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने स्वयं लिखा है। इस गीत के माध्यम से से दिखाने की कोशिश की गयी है कि स्थानीय लोगों को किस तरह बहला-फुसलाकर और जबरदस्ती से नक्सली बना दिया जाता है। वे अमानवीय हिंसा के लिए प्रताड़ित किए जाते हैं। नक्सली लीडर उन्हें कैसे अपना गुलाम बनाकर रखते हैं।

गीत में इस बात को भी दिखाया गया है कि क्रूर बनने के बाद भी प्रेम, शिक्षा, सम्मान और स्वाभिमान से उन्हें वंचित रखा जाता है। वे दहशत और किल्लत वाली जिंदगी जीने को मजबूर हो जाते हैं।

इस गीत के माध्यम से दिखाया गया है कि अत्यधिक क्रुर नक्सली बनने के बाद भी उन्हें प्रेम, शिक्षा, सम्मान, स्वाभिमान और मानव अधिकारों से वंचित होकर दहशत और किल्लत भरे जीवन जीने को मजबूर रहना पड़ता है.

खबर को शेयर करें