31 अक्टूबर तक एंजियोग्राफी में 25% एवं इको , टीएमटी , इसीजी में 50% की छूट
रायपुर: शहर में हृदय से संबंधित रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए NH MMI नारायण सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने एक दूसरी कैथ लैब को अपनि सेवाओं में सम्मिलित किया है। इस संयोजन से अब अस्पताल बेहतर और तीव्र एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की सुविधा प्रदान करने में समर्थ होगा। वरिष्ठ विशेषज्ञ, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट और कार्डियक सर्जन की टीम द्वारा कैथ लैब का उपचार किया जाएगा और मरीजों की बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए यह सुविधा 24X7 उपलब्ध होगी। अस्पताल में आने वाले हृदय संबंधी मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, दूसरी कैथ लैब मरीजों के लिए लाभदायक साबित होगी। विश्व स्तर पर, हृदय रोग अधिकांश देशों में मृत्यु का पहला कारण है। भारत में हर साल 17 लाख से अधिक लोगों की मौत हृदय रोगों के कारण होती हैं और 2030 तक यह आंकड़ा 2.3 करोड़ मौतों तक बढ़ने के आसार हैं।
NH MMI नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल को राज्य में न्यूनतम दरों में उत्कृष्ट इलाज के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। अपनी शुरुआत से अब तक यहाँ 25000 से अधिक कैथ लैब प्रक्रिया सफलतापूर्वक निष्पादित की जा चुकी है जो राज्य के लिए अपने आप में एक कीर्तिमान है |एनएच एमएमआई में डॉ सुमंत शेखर पाढ़ी (इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट) , डॉ सुनील गौनियाल (इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट), Dr नितिन राजपूत (कार्डियक सर्जन) डॉ किंजल बक्शी (पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट) डॉ अरुण अंडप्पन (कार्डियक अनेस्थिसिया) जैसे वरिष्ठ विशेषज्ञो की सेवाएं उपलब्ध है। दूसरी कैथ लब के जुड़ने से अब विशेषज्ञों को बिना अड़चन काम करने की सहमति मिलेगी जहां वे अपने मरीजों को जल्द और बेहतर उपचार प्रदान कर सकेंगे।
NH MMI नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सुविधा निदेशक नवीन शर्मा ने कहा, “हम अपनी सुविधाओं में एक दूसरी कैथ लैब को शामिल करके अब अधिक लोगों की सेवा करने में समर्थ रहेंगे जिन्हें चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है, उन्होंने बताया की इस उपलक्ष्य में NH MMI में 31 अक्टूबर तक एंजियोग्राफी में 25% एवं इको , टीएमटी , इसीजी में 50% की छूट मरीजों को दी जाएगी।