Entertainment | कंगना रनौत ने इस बार आमिर खान को बनाया अपना निशाना, कहा- असहिष्णुता गैंग ने इस देश में कितने कष्ट सहे है?

नई दिल्ली: कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। एफआईआर दर्ज होने के बाद वह लगातार सोशल मीडिया में एक्टिव हैं। हाल ही में एक कंगना ने अपने ट्वीट में आमिर खान को निशाना बनाया है।

कंगना ने लिखा है- जैसे रानी लक्ष्मीबाई का किला तोड़ा था, मेरा घर तोड़ा गया। जैसे सावरकर जी को विद्रोह के लिए जेल में डाला गया था, मुझे भी जेल में भेजने की पूरी कोशिश की जा रही है। असहिष्णुता गैंग से जाकर कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं उन्होंने इस इन्टॉलरैंट देश में?

बता दें कि कंगना और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295(ं) 153 (ं) और 124(ं) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। बांद्रा कोर्ट ने कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ सय्यद की शिकायत के बाद कंगना और उनकी बहन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे।

खबर को शेयर करें