200 से अधिक लिपिक हड़ताल पर गए

शुभम को न्याय दिलाने आंदोलन प्रारंभ

FIR और न्यायिक जांच की कर रहे हैं मांग

संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रोहित तिवारी आंदोलन में हुए शामिल

जिला मुख्यालय समेत सभी 5 ब्लॉक के लिपिक हड़ताल पर

गरियाबंद — लिपिक शुभम आत्महत्या मामले में नाराज गरियाबंद जिले के लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल और धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है जिला मुख्यालय में 200 से अधिक लिपिक एकत्र होकर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए इस आंदोलन में शामिल होने विशेष रूप से लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी विशेष रुप से गरियाबंद पहुंचे थे।

गरियाबंद के कर्मचारी नेता पन्नालाल देवांशी सुनील यादव, लखन लाल साहू तथा, बसंत मिश्रा तथा अन्य नेताओं के नेतृत्व में कर्मचारियों ने शुभम के लिए न्याय मांगा खास बात यह रही कि कार्यक्रम की शुरुआत शुभम की बड़ी तस्वीर पर श्रद्धांजलि देकर की गई आज इस आंदोलन में छुरा एक लिपिक श्री साहू पर अन्याय का मुद्दा भी गरमाया रहा। आंदोलन में कर्मचारी नेता न्यायिक जांच और तत्काल एफ आई आर की मांग पर अड़े रहे

गरियाबंद के गांधी मैदान में आज शुभम को इंसाफ दो , लिपिक एकता जिंदाबाद, समेत कई तरह के नारे के दिन भर गूंजते रहें, 200 से अधिक लिपिक दिन भर आंदोलनरत रहे प्रदर्शन करते रहे।

लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी ने कहा कि कल हमने पूरे प्रदेश में अलग-अलग जिलों में रैली एवं ज्ञापन सौंपा है हम शुभम को न्याय दिलाने के लिए तब तक लड़ाई लड़ेंगे जब तक उसे न्याय मिल नहीं जाता प्रशासन यह समझ ले कि कोई भी लिपिक अलग नहीं है हमारी एकता हमारी ताकत है जरूरत पड़ने पर पूरे प्रदेश के लिपिक इस आंदोलन में उतर सकते हैं। संघ के प्रांतीय सचिव सुनील यादव ने कहा कि आरोपित अधिकारी को बचाने हर तरह के प्रयास किया जा रहा है हमारा साथी जिसको लिपिक बने अभी कुछ साल ही हुए थे उसे इतने दबाव में यह कदम उठाना पड़ा यह सबके लिए शर्मनाक है मगर फिर भी मामले में कार्यवाही में हो रहा विलंब कई तरह की शंकाएं पैदा करता है। अगर सुशांत राजपूत मामले में बिना सुसाइड नोट के एफआईआर हो सकती है तो इस मामले में सुसाइड नोट मिलने के बावजूद अब तक f.i.r. नहीं हुई है साथ ही न्यायिक जांच की हमारी मांग भी जायज है वह भी प्रशासन को स्वीकार करना चाहिए लिपिक शुभम को इंसाफ अगर नहीं मिला तो यह आंदोलन भविष्य में पूरे प्रदेश में किया जाएगा, हमारी मांग एफ आई आर न्यायिक जांच और दोषि पर कड़ी कार्यवाही है

जिलाध्यक्ष पन्नालाल देववंशी, सुदामा ठाकुर प्रांतीय महामंत्री, जिला सचिव बसंत मिश्रा, एल पी वर्मा, देवेश शर्मा, देवेंद्र वर्मा राकेश शर्मा, सूरज बोरकर भागवत साहू अमृतलाल ठाकुर, भगवत दयाल ध्रुव, श्याम तिवारी, प्रशांत मेनपाल, जीआर ध्रुव, गजेंद्र मारकंडे, आरके पाटिल, दयालु राम यादव, निकेश साहू, विवेक टेमरे माधुरी यादव भगवती रिवर दुर्गा ध्रुव सहित शिखा देवांगन बिंदु कश्यप स्वर्णालता गिथोड़े संतोष सेन सोमनाथ परना रोहित तिवारी सत्या यादव जे एल सीधार आदित्य ठाकुर केसी साहू एनके साहू एलआर टांडी सुष्मिता उपाध्याय दीपयंती तिवारी पुन्नी साहू पुष्पा निर्मलकर मिथिलेश क्रिसानी गिरवर ध्रुव प्रशांत मेनपाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करें