Kawardha | घर के पीछे पेड़ में संदिग्ध अवस्था में लटकता मिला पटवारी का शव, पुलिस हत्या व आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी

कवर्धा: कुकदूर थाना के गांव दमगढ़ में पटवारी की लाश उसके ही घर के पीछे संदिग्ध अवस्था में पायी गयी है। पटवारी कवर्धा के गांव मोहगांव मंे पदस्थ था। मृतक पटवारी का नाम ननकु मेरावी बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार पटवारी का शव पेड़ में झूलता हुआ पाया गया है। बताया जा रहा है कि पटवारी रोज की तरह सुबह घर से कुछ दूर पर खेत में गया हुआ था। जब काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। गांव के लोगांे ने ननकु को पेड़ पर लटका हुआ पाया और परिजनों को पहले इसकी खबर दी।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्हें मृतक के पास कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस इसे आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से खंगाल रही है। पर उन्हें न अभी तक आत्महत्या और न ही हत्या का कारण पता चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है।

खबर को शेयर करें