रायपुर:
मोदी सरकार ने 1 सितम्बर से देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू कर दिया है.लेकिन छत्तीसगढ़ में यह एक्ट अभी विचाराधीन है. छत्तीसगढ़ सरकार ने फिलहाल इस नए नियम पर अपना रुख तय नहीं किया है.
राज्य के ट्रांसपोर्ट मंत्री मोहम्मद अकबर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की इस एक्ट में कुछ खामियां है. इस बारे में सरकार विधि विभाग से चर्चा कर अपना रुख तय करेगी. उन्होंने कहा कि इस कानून के व्यावहारिक और कानूनी पहलू को परखा जाएगा. दोनों पर चर्चा की जाएगी. फिर निर्णय लिया जायेगा.