Pendra | अमित के बाद ऋचा जोगी का नामांकन भी हुआ खारिज, छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहला मौका जब जोगी परिवार चुनाव से रहेगा बाहर

पेण्ड्रा: फर्जी जाति प्रमाण पत्र को निरस्त करने के बाद पहले अमित जोगी का नामांकन खारिज हुआ और उसके बाद ऋचा जोगी का भी नामांकन खारिज कर दिया गया। अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के दोनों उम्मीदवार मैदान से बाहर हैं। यह पहला मौका है जब छत्तीसगढ़ बनने के बाद जोगी परिवार मरवाही से चुनाव नहीं लड़ेगा।

अमित जोगी का नामांकन खारिज होने के बाद ऋचा जोगी के नामांकन की जांच हुई। जिसमंे उनके जाति प्रमाण पत्र को मुंगेली जिला छानबीन समिति द्वारा पहले ही खारिज कर दिया गया था। जिसके आधार पर ऋचा जोगी का नामांकन पत्र भी निरस्त कर दिया गया है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष हुई बहस में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव की तरफ से अधिवक्ता संदीप दुबे और राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी के उर्मिला मार्को प्रत्याशी की तरफ से सुदीप श्रीवास्तव ने बहस की।

खबर को शेयर करें