Marwahi By Election | ऋचा जोगी के बाद अमित जोगी का भी जाति प्रमाण पत्र हुआ निरस्त, निर्वाचन कार्यालय में चल रही है जोरदार बहस

मरवाही: राज्य स्तरीय जाति छानबीन समिति ने अमित जोगी का भी जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया है। नामांकन की जांच के दौरान अमित जोगी के प्रमाण पत्र निरस्त होने की जानकारी निर्वाचन अधिकारी को भी दे दी गयी है। मिली जानकारी के अनुसार यह आदेश 15 अक्टूबर को ही जारी कर दिया गया था।

जाहिर सी बात है कि यदि जाति प्रमाण पत्र निरस्त हो गया है तो अमित जोगी का नामांकन भी निरस्त हो जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय में इस बात की भनक लगते ही जोरदार बहस शुरू हो गयी है। अमित जोगी ने कहा है कि उनका जाति प्रमाण पत्र निरस्त करने के आदेश के बारे में न ही उन्हें कोई जानकारी दी गयी है और न ही आदेश की काॅपी दी गयी है।

अमित के इस तर्क के बावजूद अब केवल औपचारिक नामांकन ख़ारिज की घोषणा बची है।

खबर को शेयर करें