GANESH UTSAV SPECIAL: धमाकेदार अंदाज में गणपति बप्पा को घर लाईं निया शर्मा, सड़क पर जमकर किया डांस, देखिये विडियो

मुंबई :

गणेश चतुर्थी का पवित्र पर्व 2 सितंबर यानी आज से शुरू हो गया है. इस मौके पर बॉलीवुड सितारों समेत टीवी एक्टर्स भी भक्ति और जश्न में नजर आ रहे हैं. गणेश पर्व के मौके पर सेलेब्स अपने घर गणपति बप्पा की मूर्तियां स्थापित कर रहे हैं. इन्हीं में से एक टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा भी हैं.

निया शर्मा धमाकेदार तरीके से नाचते गाते गणपति बप्पा की मूर्ति लेकर पहुंची हैं.

निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में निया शर्मा ढोल-ताशे पर डांस करते देखा जा सकता है. गणपति को घर लाने की खुशी में सड़क पर निया का डांस चर्चा का विषय है.

https://www.instagram.com/p/B14jjaCle14/?utm_source=ig_web_copy_link

निया शर्मा ने डांस की रॉकिंग वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “क्योंकि हम दिल्ली से हैं और हमें बस मौका चाहिए! गणपति बप्पा मोरिया.”

निया की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्हें एक हजारों में मेरी बहना से पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद निया जमाई राजा में भी नजर आई थीं. निया शर्मा को खतरों के खिलाड़ी शो में मुश्किल स्टंट करते भी देखा गया था. इन दिनों निया जमाई राजा के सीक्वेल की शूटिंग कर रही हैं.

खबर को शेयर करें