Mungeli | जाति छानबीन समिति ने ऋचा जोगी के मामले में एक दिन के लिए सुरक्षित रखा फैसला, समिति ने ये बताया कारण

मुंगेली: सत्यापन समिति ने ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र मामले में समीक्षा के बाद अपने फैसले को सुरक्षित रखा है। जाति छानबीन समिति ने दस्तावेजों के आधार पर समीक्षा की है जिसके बाद उन्हांेने अपना फैसला एक दिन बाद देने की बात कही है। समिति का कहना है कि वह एक बार फिर पूरे दस्तावेजों का निरीक्षण करेगी।

आपको बता दें कि इससे पहले भी समिति ने दस्तावेजों की समीक्षा करने की बात कह कर अपना फैसला एक दिन के लिए टाल दिया था। आज फिर समिति ने दस्तावेजों के पुन निरीक्षण की बात कहकर फैसला टाल दिया है।

आपको बता दें कि ऋचा जोगी को क्रिश्चियन समुदाय की होने के बावजूद फर्जी आदिवासी का जाति प्रमाण पत्र बनाने का अरोप कांग्रेस ने लगाया है जिसके बाद से सियासत काफी गर्म हो गयी है।

खबर को शेयर करें