रायपुर। केन्द्र सरकार के कृषि नीति से नाराज छत्तीसगढ़ सरकार कृषकों के लिए नया कानून बनाने का ऐलान किया है। मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर इस पर चर्चा की जाएगी और इस कानून को पास किया जाएगा।
श्री चैबे ने कहा कि दिवाली के पहले विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा। यह विशेष सत्र नए कृषि कानून बनाए जाने को लेकर रहेगा।