Balrampur | दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव, पिता को जमीन का पटटा देने के साथ-साथ पीड़िता की पढ़ाई का खर्च भी उठाएगी सरकार

बलरामपुर: स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने बलरामपुर की रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने पीड़िता के पिता को कहा कि उनकी बेटी जितना भी पढ़ना चाहे, उसका पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। यही नहीं यदि वह रायपुर में अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती है तो उसका भी इंतजाम हो जाएगा। श्री सिंहदेव ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम के तहत उसके पिता को 3 एकड़ जमीन का पटटा भी दिया जाएगा। इस मौके पर मंत्री प्रेमसाय टेकाम, कलेक्टर और एसपी मौजूद थे।

क्या था मामला
आपको बता दें कि 15 दिन पहले नाबालिक पीड़िता को नशे की गोलियां खिलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। पीड़िता ने चाइल्डलाइन जो बयान दिया था उसके आधार पर दो आरोपियों जयप्रकाश अगरिया और धनश्याम को गिरफ्तार किया। इसी घटना को लेकर मंत्री शिव डहरिया ने विवादास्पद बयान दिया था कि बलराम दुष्कर्म की घटना छोटी है।

खबर को शेयर करें