रायपुर: कोरोनाकाल में हो रहे मरवाही उपचुनाव में प्रशासन द्वारा पूरी सर्तकता बरती जा रही है। वहीं इलेक्शन कमीशन ने चुनाव के मददेनजर खास तैयारी भी कर रखी हैं। इस बाबत मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब ंकंगाले ने बताया कि संसदीय निर्वाचन, विधानसभा निर्वाचन व समय समय पर होने वाले उपनिर्वाचन में नियोजित अधिकारियों व कर्मचारियो की कोविड-19 के कारण मृत्यु होने की स्थिति में 30 लाख रुपए दिया जायेगा।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में मरवाही सीट मे लिए 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इस संबंध में प्रशासनिक तैयारी भी तेज हो गयी हैं। कर्मचारियों को भी इलेक्शन टेनिंग दी जा रही है।