कोंडागांव। धनोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए सामूहिक दुष्कर्म और आत्महत्या के मामले में सातवें आरोपी को भी पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बाॅर्डर में बोरगाड़ी में जाते हुए उसे पकड़ लिया गया। अब आरोपी को केशकाल ले कर जाया जा रहा है।
आपको बता दें कि 2 महीने पहले शादी में गयी युवती को 7 युवक उठाकर जंगल ले गए थे और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी। युवती ने 2 दिन बाद ही आत्महत्या कर ली थी। मामले का खुलासा कुछ दिनों पहले हुआ, जब युवती की सहेली ने उसके साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी घरवालों को दी। पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज करने से कतरा रही थी।
जब पीड़िता के पिता ने आत्महत्या की धमकी दी तब यह मामला सामने आया। इस मामले में एसआईटी गठित की जा चुकी है और भाजपा इस मुददे को लेकर लगातार आंदोलन कर रही है।