रायपुर: मरवाही उप चुनाव के पहले ही राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गयी है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के जाति प्रमाण-पत्र का मामला दिनोंदिन तूल पकड़ता जा रहा है। अब आदिवासी विकास परिषद के नेता संतकुमार नेताम राज्यपाल अनुसुईया उइके के पास ऋचा जोगी की शिकायत लेकर पहुंचे। आपको बता दें कि संतकुमार वहीं शख्स हैं, जिन्हांेने सबसे पहले ऋचा जोगी के जाति प्रमाणपत्र पर सवाल उठाए थे।
आदिवासी परिषद के सदस्य राजभवन पहुंचे संतकुमार नेताम ने कहा कि ऋचा जोगी आदिवासी नहीं है। उन्होंने फर्जी तरीके जाति प्रमाणपत्र प्राप्त किया है। इस मामले मंे हमने राज्यपाल से शिकायत दर्ज कराई है और मांग की है कि ऋचा जोगी के साथ-साथ अमित जोगी के जाति प्रमाण-पत्र को भी निरस्त किया जाए। साथ ही इस मामले में कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए।