Marwahi By Election | ऋचा जोगी ने कहा- जाति प्रमाण के संबंध में मुझे अब तक कोई नोटिस नहीं मिली, जब मिलेगी तब सुनवाई में जाउंगी

रायपुर: ऋचा जोगी की जाति प्रमाण-पत्र का मामला जब दिनोंदिन तूल पकड़ने लगा है। जहां एक ओर अनुशंसा समिति ने 8 अक्टूबर तक मामले मंे ऋचा जोगी से स्पष्टीकरण मांगा है तो वहीं ऋचा जोगी ने बताया है कि उन्हें अब तक किसी भी प्रकार की नोटिस नहीं दी गयी है। उन्होंने साफ कहा है कि जब नोटिस दिया जाएगा, तभी वह सुनवाई में जाएंगी। आपको बता दें कि उन्हें 10 दिन पहले मुंगेली जिला स्तरीय समिति ने नोटिस जारी किया था, जिसका आज अंतिम दिन है।

ऋचा जोगी ने बताया कि वह अपने नवजात बेटे के कारण वे होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अंधेरे में रखकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह नोटिस मिलने के बाद सुनवाई में जरूर शामिल होंगी। आपको बता दें कि इससे पहले शिशुपाल शोरी, यूडी मिंज, मोहित केरकेट्टा, इंदरशाह मंडावी, कुंवर सिंह निषाद, गुलाब कमरो ने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें बताया था कि मरवाही सीट आदिवासी के लिए आरक्षित है। पर ऋचा जोगी क्रिश्चियन समुदाय से होने के बावजूद खुद को आदिवासी बताकर जनता को गुमराह कर रही हैं।

ये भी पढ़ें :-  Politics | विष्णुदेव साय ने गोधन न्याय योजना की चारा घोटाले से की तुलना, मरवाही उपचुनाव को लेकर कही ये बड़ी बात
खबर को शेयर करें