बलौदाबाजार: मध्यप्रदेश से तस्करी कर लाई जा रही शराब की एक बड़ी खेप पकडाई

बलौदाबाजार: बलौदाबाजार पुलिस ने मध्यप्रदेश से तस्करी कर लाई जा रही शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ा है। पुलिस ने मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार कर 46 पेटी शराब के साथ एक स्कार्पियो गाड़ी जब्त किया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक काई रंग की स्कार्पियो में बेमेतरा से सिमगा की ओर अवैध रूप से मध्यप्रदेश की शराब लाई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर शेर ए पंजाब ढाबा के पास पुलिस ने स्कार्पियो को रुकवाने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस को देखकर ड्रायवर गाड़ी भगाने लगा।

पीछा करने पर एक व्यक्ति गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। लेकिन ड्रायवर शराब से भरी गाड़ी के साथ पकड़ा गया। गाड़ी से पुलिस ने 46 पेटी मध्यप्रदेश की बनी गोल्डन गोवा शराब बरामद किया। बरामद की गई शराब की कीमत 2 लाख 99 हजार रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम देवेन्द्र जांगड़े है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(02), 36 के तहत कार्रवाई की गई है।

खबर को शेयर करें