जिलेभर से पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेसी
बेटी हम शर्मिंदा हैं लिखी तख्तियां लिए कांग्रेसी हुए शामिल
गरियाबंद : गरियाबंद में कांग्रेसियों ने हाथरस घटना और उसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ किए गए व्यवहार के मामले में मौन सत्याग्रह का आयोजन गरियाबंद गांधी मैदान के मंच पर किया जिसमें कई तरह की तख्तियां हाथों में लेकर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया जिसमें केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के विरुद्ध तीखी टिप्पणियां थी और कई गंभीर बातें भी लिखी हुई थी, खास बात यह रही कि इस मौन सत्याग्रह में महिलाओं ने भी बराबरी से हिस्सा लिया।
बेटी हम शर्मिंदा हैं, पीड़िता को इंसाफ दो, योगी सरकार इस्तीफा दो, समेत कई तरह की तख्तियां हाथों में लेकर कांग्रेसियों ने मौन सत्याग्रह का आयोजन किया जिसमें प्रमुख रुप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष भावसिंह साहू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता राठौर, नरेंद्र देवांगन, बिंद्रा नवागढ़ के पूर्व प्रत्याशी संजय नेताम, जनक ध्रुव, कोपरा से योगेश साहू, वीरू यादव ओम राठौर अमलीपदर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तपेश्वर ठाकुर जिला मीडिया प्रभारी भागीरथी सिन्हा मौजूद रहे।
यूपी सरकार न सुरक्षा दे पा रही है न न्याय- भावसिंह साहू
मौन सत्याग्रह समाप्त होने के बाद पत्रकारों से चर्चा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष भाव सिंह साहू ने कहा कि हाथरस की बेटी की मौत सिस्टम की लापरवाही के चलते हुए और मौत के बाद उसके शव को भी सम्मान नहीं दिया गया अंतिम संस्कार, मैं परिवार वालों को शामिल ना होना यह दर्शाता है की वहां बहुत कुछ गलत हो रहा था, 2 अक्टूबर को शांति के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन पर यूपी में जो हुआ वह शर्मनाक था।
पहले अंतिम संस्कार को लेकर कई तरह की गड़बड़ियां फिर मीडिया को परिवार वालों से दूर रखना और फिर कांग्रेस के राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी को परिवार के पास जाने से रोकने के लिए लगाए गए हजारों पुलिस बल ने जो किया वह शर्मनाक था, उत्तर प्रदेश की सरकार ना बेटियों को सुरक्षा दे पा रहे हैं और ना ही पीड़ितों को न्याय।
मौन सत्याग्रह के बाद कांग्रेसियों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जिसके बाद कांग्रेसियों ने मीडिया से चर्चा में योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।
ये वरिष्ठ कांग्रेसी रहे उपस्थित
मौन सत्याग्रह में विशेष रुप से जिला काग्रेंस कमेटी गरियाबंद अध्यक्ष भावसिंह साहू ,ब्लाक काग्रेंस अध्यक्ष बीरू यादव, तपेश्वर ठाकुर अध्यक्ष अमलीपदर वरिष्ठ काग्रेसीं ,नरेन्द्र देवांगन,प्रदेश महामंत्री जनक ध्रव जिला महिला अध्यक्ष ममता राठौर, डी के ठाकुर, लीलाधर साहू, मेधराम बधेल सुधीर अग्रवाल, रुपराम यादव, सुग्रीव साहू दुर्गा प्रसाद सिन्हा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष योगेश साहू, काशी राम साहू, हर्ष यादव, खोमेश निषाद, प्रमोद साहू, अधिवक्ता हेमराज साहू, सुरेश मानिकपुरी, दुर्गा प्रसाद सिन्हा, विनोद राजपुत, गैंद लाल सिन्हा, आरती ध्रव, जाया बघेल, गायत्री सत्याभामा दयाबती दिवान टंकेश्वर नागेश अल्तमाश खान, दुर्गेश बघेल उमा पाण्डेय, जागेश्वर पाण्डेय, रुमन यादव, गुलशन ठाकुर, रामकुमार वर्मा, रमेश मेश्राम, रामाधार असगर खान अब्दुल रहीम, अमृत पटेल, मोती लाल साहू विमला साहू फेकन देवदास, आशिया खान नेन बाई ,रानू यादव, सविता गिरि, संगीता, हरिश देवांगन, देवेन्द साहू, सेवाराम, नेपाल यादव, भानू सिन्हा, सफीक खान चन्द्रभुषण चौहान मौजूद रहे।