रायपुर: 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने पर राज्य सरकारों को फैसला लेने का अधिकार दे दिया गया है। छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलेंगे या बंद रहेंगे इस पर प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने कहा है कि राज्य सरकार सोच-विचार कर ही इस बारे में फैसला लेगी।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा बैठक करने के बाद ही इस विषय में फैसला लिया जाएगा। प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला कहा है कि कोरोना के भयावहता को देखते हुए परिस्थितियों के अनुकूल होने पर ही स्कूल खोला जाएगा। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने अक्टूबर महीने में स्कूल नहीं खोलने का निर्णय लिया है। दिल्ली में 31 अक्टूबर तक स्कूल बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।