आज होगा Big Boss 14 का ग्रैंड प्रीमियर, ये कंटेस्टेंट बनेंगे शो का हिस्सा, पूरी जानकारी के लिए पढ़िए ये खबर

नई दिल्ली: आज रात 9 बजे बिग बाॅस-14 (Big Boss 14) का गै्रंड प्रीमियर होने जा रहा है। पिछले कई सीजन की तरह इस बार भी सलमान खान ही शो को होस्ट करेंगे। बिग-बाॅस शो पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहा है, इस बार भी लोगों को शो का बेसब्री से इंतजार है। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण शो को काफी देर से शुरू किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस बार बिग-बाॅस का घर काफी लग्जरी होगा। घर में सैलून से लेकर माॅल तक देखने को मिलेगा।

आपको बता दें कि शो आज 9 बजे दिखाया जाएगा लेकिन रोजाना यह कलर्स टीवी पर 10.30 टेलीकास्ट होगा। वीकेंड्स पर शो का स्लाॅट 9 बजे कर रहेगा। वैसे बिग-बाॅस के प्रोमो को काफी सराहना मिली है। लोगों को उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार भी शो में मनोरंजन के लिहाज से काफी मसाला देखने को मिलेगा।

ये होंगे कंटेस्टेंट-

रूबिना दिलाइक (Rubina Dilaik), अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla), जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin), निशांत सिंह मलकानी (Nishant Singh Malkhani), राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), शार्दूल पंडित (Shardul Pandit), शहजाद देओल (Shehzad Deol), निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli), सारा गुरपाल (Sara Gurpal), जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu), पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और राधे मां (Radhe Maa) नजर आएंगे.

खबर को शेयर करें