कोविड पॉजिटिव लावारिश की मौत | हास्पिटल प्रबंधन ने सरकारी तौर से अंतिम संस्कार करने मांगी मदद, कलेक्टर ने ढूंढ निकलवाया परिजनों को

जगदलपुर: मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान एक कोविड पॉजिटिव मरीज ने दम तोड़ दिया था। मरीज के मौत के बाद उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। हास्पिटल के रिकार्ड में सिर्फ उसका आधा नाम दर्ज था। ऐसे में हास्पिटल की ओर से मरीज की लाश को लावरिस मानते हुए अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन की मदद मांगी गई थी।

इस मामले की जानकारी जैसे ही बस्तर कलेक्टर रजत बंसल को मिली तो उन्होंने लाश के अंतिम संस्कार के बदले पहले परिजनों को ढूंढने के निर्देश दिये। इसके बाद रेडक्रास और जिला प्रशासन की टीम ने परिजनों को ढूंढना शुरू किया। इस बीच शुक्रवार को मृतक के परिजन मिल गये और परिजनों की मौजूदगी में युवक का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने कलेक्टर रजत बंसल का शुक्रिया अदा किया हैं।

खबर को शेयर करें