भविष्य में पुलिस लाइन की पहचान बनेंगे सुंदर नारियल के पेड़– एसपी
गरियाबंद— महात्मा गांधी जी की जयंती पर आज गरियाबंद पुलिस विभाग ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया नए पुलिस लाइन के सामने सुंदर और फलदाई नारियल के 40 पेड़ लगाए गए एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि ऐसी पहल होनी चाहिए जो सालों तक टिके जिसे देखकर लोग याद रख सकें। इसीलिए हमने श्रीफल अर्थात नारियल के पेड़ों का वृक्षारोपण करने का निश्चय लिया पुलिस लाइन के चारों तरफ पुलिस परेड ग्राउंड के चारों तरफ और एसपी कार्यालय में एक तरफ मिलाकर लगभग 300 से अधिक नारियल के पेड़ भविष्य में लगाए जाएंगे अभी पहले चरण में आज 40 पेड़ लगाए गए। इस अवसर पर एसपी भोजराम पटेल के निवेदन पर पत्रकारों ने भी वृक्षारोपण किया एसपी भोजराम पटेल ने इस अवसर पर कहां की गांधीजी ने दीन हीन दुखी जनों के लिए बहुत कुछ किया था मेरा प्रयास रहेगा कि गरियाबंद जिला पुलिस भी गरीब और पीड़ित जनों को न्याय दिलाने सब कुछ करे।
जिला कलेक्ट्रेट के सामने पुलिस लाइन का विशाल प्रांगण कुछ साल बाद सुंदर फलदाई नारियल के पेड़ों से लोगों को खूब आकर्षित करेगा गरियाबंद पुलिस विभाग ने पुलिस लाइन में बड़े स्तर पर नारियल के पेड़ लगाने का निर्णय लिया है इस नए प्रयास का प्रारंभ आज गांधी जयंती के अवसर पर किया गया एसपी भोजराम पटेल ने वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि सड़क किनारे कतार बद्ध ढंग से लगाए जा रहे नारियल के पेड़ भविष्य में पुलिस लाइन की पहचान बनेंगे काफी सुंदर नजर आएंगे वहीं इससे मिलने वाले नारियल कॉलोनी के लोगों के लिए स्वास्थ्यवर्धक होंगे गांधी जयंती का दिन इसका शुभारंभ इसलिए किया जा रहा है ताकि हर साल इस दिन पुलिस विभाग द्वारा वृक्षारोपण की नई परंपरा प्रारंभ हो सके। मेरा प्रयास होगा कि जब तक मैं गरियाबंद जिले में पदस्थ रहूं इतने अधिक पेड़ लगवाऊ कि मेरे जाने के सालों बाद भी लोग हरियाली पूर्ण वातावरण के लिए मुझे याद रख सके।
इस वृक्षारोपण के अवसर पर प्रमुख रूप से डीएसपी श्री कवर आर आई उमेश राय थाना प्रभारी विकास बघेल मौजूद रहे कार्यक्रम में कुछ देर के लिए जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लहंगे भी शामिल हुए कार्यक्रम में पत्रकारों ने भी वृक्षारोपण किया जिसमें प्रमुख रुप से ज्ञानेश तिवारी नंदू फुलझले तथा विजय सिन्हा ने भी नारियल के पेड़ लगाएं इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस जवानों ने भी वृक्षारोपण किया और हर साल गांधी जयंती के दिन वृक्षारोपण करने पर सहमति जताई।