गरियाबन्द– 40 साल तक पुलिस विभाग में रहकर जनता और विभाग की सेवा करने वाले गरियाबंद पुलिस अधीक्षक कार्यालय के वरिष्ठ रीडर रामायण प्रसाद उपाध्याय आज सेवानिवृत्त हुए तो पूरे विभाग ने उन्हें विदाई समारोह आयोजित कर भावभिन विदाई दी एसपी भोजराम पटेल समित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी उनका सम्मान किया।
गरियाबंद एसपी ऑफिस में आज
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अति. पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, डी.एस.पी. टी.आर. कंवर, एस.डी.ओ.पी.- संजय ध्रुव द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वरिष्ठ रीडर के रूप कार्यरत सहायक उपनिरीक्षक रामायण प्रसाद उपाध्याय जिनका
जिनका मूल निवास ग्राम सेअरहा, थाना लौर, जिला-रीवा (म.प्र.) है उनके रिटायरमेंट पश्चात विदाई समारोह आयोजित किया श्री उपाध्याय विभाग में सन् 01.09.1981 में आरक्षक के पद पर पदस्थ हुए। सन् 1993 में प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुये तथा सन् 2011 में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत हो कर पुलिस विभाग सेवा दिये जिनका आज दिनांक को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने पर शाल व श्रीफल देकर उनके एवं उनके परिवार की उज्जवल भविष्य का कामना करते हुए सम्मान के साथ विदाई दिया गया। विदाई कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक उमेश राय, निरीक्षक विकास बघेल, निरीक्षक संतोष भुआर्य के साथ ही साथ अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।