जगदलपुर | तहसील ऑफिस के सामने 1 लाख की लूट


जगदलपुर: शहर के तहसील ऑफिस के सामने सोमवार की दोपहर साबुन कारोबारी के नोकर से लूट का मामला प्रकाश में आया है। यहा से संचालित होने वाले मानशी ट्रेडर्स के संचालक नरेश गुप्ता ने बताया कि उनके दुकान में काम करने वाला युवक बैंक में पैसे जमा करवाने गया था इसी दौरान वह लूट का शिकार हो गया।

लुटेरे युवक मोटरसाइकिल में सवार हो कर आये थे और युवक के हाथ से एक लाख बीस हजार लूट ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही मोके पर पुलिस पहुच गई है।

खबर को शेयर करें